विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल बेलघाट के नेतृत्व में निकाला गया कैंडल मार्च

बेलघाट मुख्य चौराहे पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल बेलघाट इकाई के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पहलगांव में पर्यटकों पर जाति और धर्म पूछकर की गई गोलीबारी की घटना के विरोध में आयोजित किया गया था, जिसमें कई निर्दोष पर्यटकों की मृत्यु हो गई थी।

इस दुखद घटना से आक्रोशित होकर राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत बेलघाट में भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दिवंगत पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई और आतंकवादियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पुतला दहन भी किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उपस्थित सदस्यों में पीयूष वर्मा, भोलू वर्मा, दीपक मोदनवाल, भोलू कसौधन, अभिजीत अभय सिंह, साहिल गुप्ता, गिरीश गुप्ता, अभिषेक शक्ति, आकाश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।

सभी ने एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की और देश में शांति और सौहार्द की कामना की।

 

 

#बेलघाट #विश्वहिंदूपरिषद #बजरंगदल #श्रद्धांजलि #विरोधप्रदर्शन #पुतलादहन #आतंकवादकेखिलाफ #भारत #शांति #सौहार्द #राष्ट्रभक्ति #पहलगांवहमला #पर्यटकहमला #आतंकवादमुक्तभारत #हिंदुत्व #VHP #BajrangDal #TerrorismFreeIndia #IndianUnity #JusticeForVictims

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *