पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार रात उस वक्त सनसनी फैल गई जब चार बाइक सवार बदमाशों ने चलती थार गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। यह हमला प्रॉपर्टी डीलर धीरज प्रताप सिंह और उनकी मां उर्मिला सिंह पर किया गया। गाड़ी पर पांच राउंड गोलियां चलाई गईं, जो बाहर के हिस्सों में धंस गईं। गाड़ी के अंदर मौजूद मां-बेटे किसी तरह छिपकर जान बचाने में सफल रहे।
धीरज प्रताप सिंह मूल रूप से बेलघाट थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के निवासी हैं, और इन दिनों रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के लोहिया एन्क्लेव में किराए के मकान में रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह अपनी मां के साथ गांव से शहर स्थित घर की ओर लौट रहे थे। जैसे ही रात करीब आठ बजे ग्राम पंचायत समवापुर के पास पहुँचे, तभी दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने अचानक उनकी गाड़ी पर फायरिंग शुरू कर दी। सभी हमलावरों ने अपने चेहरे पर गमछा बांधा हुआ था।
घटना की सूचना मिलते ही बेलघाट पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस का मानना है कि यह हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया है। धीरज ने गांव के ही एक व्यक्ति पर शक जताया है और आरोप लगाया है कि उसी ने बृहस्पतिवार को फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी। इस धमकी की जानकारी उन्होंने पहले ही पुलिस को दे दी थी।
धीरज का यह भी आरोप है कि उन्होंने जब यह जानकारी बेलघाट थाने को दी थी, तो थानाध्यक्ष ने केवल यही सलाह दी कि “बचाकर निकला कीजिए”। इसके अगले ही दिन यह जानलेवा हमला हो गया।
गाड़ी पर पांच गोलियों के निशान स्पष्ट रूप से देखे जा सकते हैं। गनीमत रही कि गोलियां गाड़ी के बाहरी हिस्से में लगीं और कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हमलावरों की तलाश जारी है।
#गोरखपुरसमाचार #थारफायरिंग #प्रॉपर्टीडीलर #बेलघाट #पूर्वांचलएक्सप्रेसवे #क्राइमन्यूज़ #धीरजप्रतापसिंह #FiringIncident #UPNews #LawAndOrder #PoliceAlert #LocalNews