बेलघाट में फर्जी फाइनेंस कर्मियों ने युवक से बाइक छीनी, किश्त के नाम पर ठगी

गोरखपुर ज़िले के बेलघाट क्षेत्र में फर्जी फाइनेंस कंपनी कर्मचारी बनकर बाइक ठगी की घटना सामने आई है। तीन लोगों ने युवक से उसकी बाइक यह कहकर ले ली कि किश्त बाकी है और वह वाहन जब्त करने आए हैं। बाद में पता चला कि वे बजाज फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी नहीं थे।

घटना का पूरा विवरण
सिकरीगंज थाना क्षेत्र के पतिसा गांव निवासी सरोज ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके बेटे लवकुश ने माल्हनपार स्थित एक एजेंसी से किश्त पर बाइक खरीदी थी। कुछ किश्तें बकाया थीं। सात अप्रैल को लवकुश गांव के ही सुजीत के साथ अपनी मौसी के बेटे अश्वनी को बेलघाट क्षेत्र के भिसिया गांव छोड़ने गया था।

वापसी के समय भिसिया गांव के बाहर तीन अज्ञात लोगों ने उन्हें रोका और खुद को बजाज फाइनेंस का कर्मचारी बताते हुए बाइक की चाबी ले ली। युवक ने परिजनों से फोन पर बात कराई, तब भी उन लोगों ने खुद को फाइनेंस कर्मी बताते हुए कहा कि गाड़ी की किश्त बाकी है, इसलिए वे उसे लेकर जा रहे हैं। किश्त चुकता कर दोबारा लेने की बात कही।

सच्चाई जानकर उड़े होश
बुधवार को लवकुश की मां जब गोरखपुर स्थित बजाज फाइनेंस ऑफिस पहुंचीं तो उन्हें बताया गया कि कंपनी की ओर से कोई कर्मचारी नहीं भेजा गया था और बाइक भी जब्त नहीं की गई है। इससे उन्हें एहसास हुआ कि यह पूरी तरह से ठगी की घटना थी।

पुलिस को दी गई तहरीर
घटना के बाद महिला ने सिकरीगंज पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सावधानी जरूरी
इस तरह की घटनाएँ आम जनता को सतर्क रहने का संदेश देती हैं। किश्त या जब्ती के नाम पर अगर कोई व्यक्ति वाहन या संपत्ति लेने की कोशिश करे तो पहले उसकी पहचान की पुष्टि करना बेहद ज़रूरी है।

 

#बेलघाट #गोरखपुर #सिकरीगंज #भिसिया #पतिसा #बाइकचोरी #किश्तपरबाइक #बजाजफाइनेंस #फर्जीवाड़ा #फर्जीफाइनेंसकर्मी #ठगी #युवकसेठगी #बाइकठगी #क्राइमन्यूज़ #स्थानीयसमाचार #PoliceComplaint #FraudCase #BikeFraud #FakeFinanceAgent #जनता_सावधान #UttarPradeshNews #गोरखपुरसमाचार #सतर्करहें #लवकुश #सुजीत #अश्वनी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *