दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने सत्र 2024-25 की स्नातक एवं स्नातकोत्तर सम सेमेस्टर तथा वार्षिक परीक्षाओं के लिए परीक्षा केन्द्रों की सूची जारी कर दी है। कुलपति जी के अनुमोदन से गठित परीक्षा केन्द्र निर्धारण समिति की संस्तुति के आधार पर इस वर्ष कुल 233 महाविद्यालयों के लिए 11 नोडल केन्द्र निर्धारित किए गए हैं। विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ddugu.ac.in पर इन केन्द्रों की सूची अपलोड कर दी गई है।
परीक्षा की सुचारु व्यवस्था हेतु सम्बद्ध सभी महाविद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने छात्रों की परीक्षाएं निर्धारित केन्द्रों पर ही आयोजित कराएं। विश्वविद्यालय परिसर में संचालित सभी ए-लेवल विषयों की परीक्षाएं तथा गोरखपुर, संतकबीरनगर एवं कुशीनगर जिले के परीक्षार्थियों की परीक्षा भी विश्वविद्यालय परिसर में ही सम्पन्न कराई जाएगी।
यह कदम परीक्षाओं की पारदर्शिता और अनुशासन को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। सभी महाविद्यालयों को समय से सूचना प्रसारित करने और तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
परीक्षा निदेशक कार्यालय द्वारा जारी इस अधिसूचना के साथ सम्बंधित संस्थाओं को आवश्यक कार्यवाही के लिए प्रतियां भी भेजी गई हैं, जिनमें क्षेत्रीय अधिकारी, परीक्षा नियंत्रक, प्राचार्यगण एवं अन्य संबंधित अधिकारी शामिल हैं।
पूर्ण सूची PDF फाइल के रूप में नीचे दिए गए लिंक में उपलब्ध है:
https://ddugu.ac.in/newweb/pdf/202504101816492543429-NOTICEFILE-Examination202425Centerfinallist291744214377compressed.pdf
#DDUGorakhpurUniversity #DDUExam2025 #DDUExamCentres #GorakhpurUniversity #UniversityExamUpdate #SemesterExam2025 #AnnualExam2025 #ExamCentreList #UniversityNews #DDUNotification #DDUResults #CollegeExamNews #UPUniversityExams #HigherEducationUP #ExamAlertDDU #StudentUpdate #DDUExams #DDUGKP #ExamTimeTable #UniversityNotice #डीडीयूगोरखपुरविश्वविद्यालय #डीडीयूपरीक्षा2025 #परीक्षा_केंद्र_सूची #विश्वविद्यालय_परीक्षा_सूचना #गोरखपुरविश्वविद्यालय #परीक्षा_समाचार #सेमेस्टरपरीक्षा2025 #वार्षिकपरीक्षा2025 #डीडीयू_सूचना #डीडीयू_परीक्षा_समाचार #उत्तरप्रदेशविश्वविद्यालय #कॉलेजपरीक्षा #परीक्षार्थियोंकेलिए #शिक्षासूचना #विद्यार्थीसूचना #डीडीयूपरिक्षा_समाचार #गोरखपुरपरीक्षा_केंद्र #डीडीयू_नोटिस #यूनिवर्सिटी_अपडेट #परीक्षा_अलर्ट