गोरखपुर जनपद की मकराह ग्राम पंचायत की होनहार छात्रा अंकिता सिंह ने हाईस्कूल (कक्षा 10वीं) की परीक्षा में जिले में आठवां स्थान प्राप्त कर क्षेत्र, विद्यालय और परिवार का नाम गौरवान्वित किया है। अंकिता को 600 में से 507 अंक यानी 93% प्राप्त हुए हैं। वह तीर्थराज इंटर कॉलेज, बेलघाट की छात्रा हैं।
अंकिता, अखिलेश सिंह और मीनू सिंह की पुत्री हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता को दिया, जिन्होंने उन्हें निरंतर प्रेरित किया और समझाया। अंकिता अब आईआईटी की तैयारी करना चाहती हैं और उनका सपना है कि वह कुछ ऐसा करें जिससे उनका गांव और क्षेत्र गौरव महसूस करे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य भुनेश प्रताप सिंह ने अंकिता की इस शानदार सफलता पर प्रसन्नता जताई और कहा कि वह शुरू से ही मेहनती, अनुशासित और लगनशील छात्रा रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि विद्यालय के अन्य कई छात्र-छात्राओं ने भी 87% से लेकर 92% तक अंक प्राप्त किए हैं, जिससे पूरे क्षेत्र का मान बढ़ा है।
यह अंकिता की कड़ी मेहनत का परिणाम है।
Source: Bhunesh Pratap Singh
#AnkitaSingh #GorakhpurNews #Belghat #TirthrajInterCollege #UPBoardResults #Class10Topper #StudentSuccess #RuralEducation #GirlsEducation #AcademicExcellence #TopperFromVillage #IndianEducation #HighSchoolResults #UPTopper #IITAspirant #MotivationalStory #SuccessStory #EducationInRuralIndia #MatricTopper #GorakhpurTalentedStudents #MakarahVillage #VidyalayaPride #UPBoard2025 #HindiMediumTopper #StudentInspiration #BelghatNews #GorakhpurStudentSuccess #BoardExamTopper #GorakhpurEducation #ToppersStory