बेलघाट स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पर सोमवार को दोपहर 12 बजे के करीब दो पक्षों का सगाई कार्यक्रम चल रहा था। धार्मिक माहौल और उत्सव के बीच कुछ संदिग्ध युवक मंदिर परिसर में घूमते नजर आए, जिन्होंने भीड़ का फायदा उठाते हुए एक युवक का मोबाइल फोन चोरी कर लिया।
घटना के तुरंत बाद माहौल गर्म हो गया। सगाई कार्यक्रम में शामिल लोग परेशान हो उठे। सूचना मिलते ही मंदिर के पुजारी श्याम गोस्वामी मौके पर पहुंचे और अपनी सतर्कता व सक्रियता का परिचय देते हुए खोजबीन शुरू कर दी।
कुछ ही समय में श्याम गोस्वामी ने चोरों को पहचान लिया और उन्हें पकड़कर मोबाइल फोन बरामद करवा दिया। मोबाइल मिलने पर दोनों पक्षों ने राहत की सांस ली और पुजारी श्याम गोस्वामी का आभार व्यक्त किया।
Source: Ashutosh Mishra
#बेलघाट #हनुमानमंदिर #मोबाइलचोरी #श्यामगोस्वामी #उत्तरप्रदेशसमाचार #स्थानीयसमाचार #सगाईकार्यक्रम #मंदिरसुरक्षा #BelghatNews #UPNews #HindiNews #shyamgoswami