सर्वोदय शिक्षा निकेतन, भभया बेलघाट
18 अप्रैल 2025 को सर्वोदय शिक्षा निकेतन, भभया, बेलघाट में प्रगति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा।
समारोह में थाना अध्यक्ष बेलघाट श्री विकास नाथ जी, उप निरीक्षक श्री अमित प्रजापति जी, तथा चंदन तिवारी जी (निर्देशक – सर्वोदय शिक्षा निकेतन) ने विद्यार्थियों को प्रगति पत्र वितरित किए। बच्चों को उनके वार्षिक प्रदर्शन के आधार पर सम्मानित किया गया, जिससे उनमें आत्मविश्वास और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली।
इस अवसर पर अतिथियों ने विद्यालय के प्रयासों की सराहना की और बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अच्छे संस्कारों को अपनाने की सीख दी।
विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी सम्माननीय अतिथियों को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया गया। ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को न केवल प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि उनके भीतर श्रेष्ठता की भावना को भी जाग्रत करते हैं।
Source: https://www.facebook.com/share/p/1BejoVWxMX/
#ProgressReport #SchoolEvent #SarvodayaShikshaNiketan #Belghat #EducationMatters #StudentAchievement #SchoolCeremony #UPSchools #BelghatNews #ChandanTiwari #VikasNath #AmitPrajapati #StudentProgress #AcademicEvent