Home News Belghat एक्शन: दो अवैध अल्ट्रासॉउन्ड सेंटर सी। मशीन जब्त

एक्शन: दो अवैध अल्ट्रासॉउन्ड सेंटर सी। मशीन जब्त

190
0

डॉक्टर ए. के. सिंह प्रभारी अधिकारी के नेतृत्व में जिला स्तरीय निरीक्षण टीम द्वारा बेलघाट क्षेत्र में अपंजीकृत एवं अवैध हॉस्पिटल , क्लीनिक , अल्ट्रासाउंड केंद्र का निरीक्षण किया गया। सी.एच.सी. गेट पर नेशनल अल्ट्रासाउंड सेंटर का बोर्ड लगा पाया गया।टीम को देखते ही संचालक शटर बंद कर ताला लगाकर फरार हो गया ।बंद सटर पर सिंह मेडिकल स्टोर लिखा पाया गया जिसे सील कर दिया गया।

बेलघाट बाजार में बिना बोर्ड लगाए बंद कमरे में पोर्टेबल मशीन से अल्ट्रासाउंड किया जा रहा था । मशीन अभिरक्षा में लेकर सील कर दिया गया। रसूलपुर मोड़ पर राज नंदा हॉस्पिटल का निरीक्षण किया गया जो बोर्ड हटाकर शटर बंद कर फरार हो गया। रापतपुर गांव में सविता हॉस्पिटल का निरीक्षण किया गया जो बंद पाया गया। बेलघाट ब्लॉक के पास श्री साईं हॉस्पिटल का निरीक्षण किया गया जो पंजीकृत पाया गया ।

स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमओ एके सिंह गोरखपुर का कहना है अवैध रूप से संचालित हॉस्पिटल अल्ट्रासाउंड सेंटर पैथोलॉजी के खिलाफ अभियान चलता रहेगा दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई होगी।

-Anup Singh
(Belghat.com news)

Previous articleतीर्थराज चंद इंटर कॉलेज (बेलघाट मड़हा) सम्मान समारोह
Next articleG.P. Chandra Vidyalaya High School Celebrates Student Success

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here