गोरखपुर दक्षिणांचल के प्रतिष्ठित विद्यालय होली फ्लेम के के एकेडमी, बेलघाट के विद्यार्थियों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा (कक्षा 10) 2025 में शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम गर्व से ऊँचा कर दिया है। विद्यालय ने लगातार उत्कृष्ट परिणाम की परंपरा को कायम रखते हुए इस वर्ष भी 100% सफलता हासिल की है।
विद्यालय के कई विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त कर मेरिट सूची में अपना स्थान सुनिश्चित किया। प्रमुख प्रतिभागियों में:
- प्रदीप – 93.5%
- सूरज – 91.2%
- श्रेयांश दुबे – 88.4%
- श्रेया सिंह – 84.6%
- आदित्य तिवारी – 84.5%
- अंशिका जायसवाल – 80.9%
- अंश तिवारी – 78.8%
- शालू गुप्ता – 78.6%
विद्यालय परिवार की ओर से विद्यार्थियों के घर जाकर मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी गई। शिक्षक विक्की सिंह ने व्यक्तिगत रूप से श्रेयांश दुबे और श्रेया सिंह के निवास पर जाकर उनके प्रियजनों के साथ सफलता का उत्सव मनाया और उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।
उन्होंने कहा,
“ऐसे होनहार छात्र-छात्राएं विद्यालय, माता-पिता और पूरे क्षेत्र का नाम रोशन करते हैं। मां सरस्वती की कृपा से यह बच्चे शिक्षा के हर क्षेत्र में आगे बढ़ते रहें, यही कामना है।”
विद्यालय की ओर से सभी सफल विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी गईं। संदेश में कहा गया कि यह सफलता विद्यार्थियों की मेहनत, अनुशासन और लगन का प्रमाण है। भविष्य में भी वे इसी तरह ऊँचाइयों को छूते रहें और समाज में सकारात्मक योगदान देते रहें, यही उम्मीद है।
शुभकामनाएँ और बधाई!
Source: Holy Flame K Academy
#HolyFlameAcademy #CBSEResults2025 #Class10Results #BelghatSchool #GorakhpurSouthSchool #StudentSuccess #BoardExamResults #TopScorers #SchoolToppers #100PercentResult #CBSETopper2025 #ShreyanshDubey #ShreyaSingh #Pradeep93Percent #GorakhpurEducation #BelghatEducation #SchoolAchievements #CBSEBoard2025 #StudentInspiration #EducationNews #AcademicExcellence #VickySingh #HolisticEducation #CBSEAchievers #UPBoardResults #SchoolNews #EducationBlog #SuccessStory #TopStudents2025 #SchoolResultCelebration