दुबई से रिहा होकर घर लौटे बलबीर यादव, दो वर्षों बाद परिवार से मुलाकात : सोशल मीडिया से मिली खबर

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक खबर के अनुसार, ग्राम कुआं, पोस्ट पिपरसन्डी, थाना बेलघाट, जिला गोरखपुर निवासी बलबीर यादव दो वर्षों बाद दुबई से सकुशल अपने घर लौट आए हैं। बताया जा रहा है कि वे दुबई में रोजगार के लिए गए थे, लेकिन वहां उन्हें न वेतन मिला, न रहने की उचित सुविधा। ऊपर से कंपनी मालिक द्वारा उन्हें जबरन बंधक बनाकर काम करवाया गया।

खबर के मुताबिक, बलबीर यादव ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया, लेकिन जब वह 9 अगस्त 2024 को भारत लौटने के लिए दुबई एयरपोर्ट पहुँचे, तो उन्हें स्थानीय पुलिस ने कथित रूप से लेबर कार्ड के दुरुपयोग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। इससे उनके परिवार पर जैसे दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

बताया जा रहा है कि इस मामले को गोरखपुर निवासी श्री बैजनाथ यादव ने प्रवासी भारतीय मदद समूह निःस्वार्थ के संस्थापक श्री अरविंद सागर व उपाध्यक्ष श्री छोटेलाल यादव तक पहुँचाया। तत्परता से कार्य करते हुए संस्था ने परिवार से जरूरी दस्तावेज मंगवाकर भारतीय दूतावास व विदेश मंत्रालय तक पहुँचाया। दुबई में संस्था के प्रतिनिधि श्री तारकेश्वर यादव द्वारा केस की लगातार निगरानी की गई और अंततः बलबीर की रिहाई संभव हो सकी।

महत्वपूर्ण सूचना:
यह समाचार फेसबुक पर प्रसारित एक पोस्ट पर आधारित है। इसकी पुष्टि किसी राष्ट्रीय समाचार एजेंसी या आधिकारिक सरकारी स्रोत से अब तक नहीं हो सकी है। हम पाठकों को सलाह देते हैं कि इसे एक संभावित सकारात्मक सूचना के रूप में देखें जब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो जाती।

यदि यह खबर सत्य है, तो यह निःसंदेह मानवता, सहयोग और प्रवासी भारतीयों के लिए समर्पित संस्थाओं की एक बड़ी उपलब्धि है।

 

Source: https://www.facebook.com/share/p/16FQksFSW1/

 

#बलबीर_यादव #दुबई_से_वापसी #प्रवासी_भारतीय #प्रवासी_मदद #गोरखपुर_समाचार
#बेलघाट_खबर #बेलघाट_डॉटकॉम #मानवता_की_जीत #प्रवासी_भारतीय_मदद_समूह #समाज_की_आवाज़
#DubaiJailRelease #IndianWorkersAbroad #GorakhpurNews #NRIHelp #IndianHelpGroup
#DubaiToIndia #HumanRightsIndia #SupportForNRIs #ExpatsIndia #SuccessStory #RescueMission

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *