गोरखपुर ज़िले के बेलघाट क्षेत्र में हाल ही में हुई पहली ही ज़ोरदार बारिश ने व्यापक असर छोड़ा है। इस एक ही बार की बारिश से क्षेत्र की सड़कों पर जगह-जगह जलभराव हो गया है और फसलों को भी भारी नुकसान पहुँचा है। पूरे क्षेत्र में लोगों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
इस बारिश का असर पूरे बेलघाट क्षेत्र में देखा गया, लेकिन गौरगंज से सोहनाग तक जाने वाली सड़क की स्थिति विशेष रूप से गंभीर रही। यह सड़क बंधे से होकर जाती है और वीडियो के माध्यम से इसकी हालत को उजागर किया गया है।
क्रांतिकारी पत्रकार परिषद के सदस्य डॉ. अजीत मिश्रा ने एक वीडियो जारी कर इस मार्ग की स्थिति को दिखाया है, जिसमें देखा जा सकता है कि मुख्यमंत्री योजना के तहत बनी करोड़ों रुपये की सड़क पूरी तरह जलमग्न हो चुकी है। बारिश के पानी में डूबी इस सड़क से गुजरना बच्चों, बुज़ुर्गों और वाहन चालकों के लिए जोखिम भरा बन गया है।
डॉ. मिश्रा ने ब्लॉक प्रमुख और संबंधित अधिकारियों से निवेदन किया है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित कदम उठाए जाएँ। उन्होंने बताया कि इस मार्ग से रोज़ाना बड़ी संख्या में छोटे वाहन और आम लोग गुजरते हैं, लेकिन जलभराव की वजह से अब राहगीरों को रास्ता बदलना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासियों की माँग है कि सड़क की गुणवत्ता की जाँच हो, जल निकासी की व्यवस्था की जाए और बेलघाट क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत जल्द से जल्द की जाए, जिससे लोगों को राहत मिल सके।
Source: https://www.facebook.com/share/v/1CMGcenUGc/
#Belghat #GorakhpurNews #Gaurganj #SohangRoad #Baarish #Waterlogging #FasalNuksan #CMRoad #UttarPradeshNews #RainEffect #RuralIssues #PublicVoice #JalJamaav #RoadCondition