Home News Belghat गोरखपुर जनपद के बेलघाट क्षेत्र में गैरकानूनी प्राइवेट हॉस्पिटल व पैथोलॉजी...

गोरखपुर जनपद के बेलघाट क्षेत्र में गैरकानूनी प्राइवेट हॉस्पिटल व पैथोलॉजी सेंटर की भरमार

134
0

साहेब का फरमान जारी अब देखना वालीं बात है कब होगी कार्रवाई? गोरखपुर जनपद के समुदाय स्वास्थ्य केंद्र बेलघाट क्षेत्र अंतर्गत मुख्य चिकित्सा अधिकारी के फरमान पर कब होगी कार्रवाई। अवैध रूप से संचालित हॉस्पिटलों पर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही क्यों।

गोरखपुर जनपद के बेलघाट क्षेत्र में प्राइवेट हॉस्पिटल व पैथोलॉजी सेंटर बिना इजाजत के शुरू है। कौन से अस्पताल का रजिस्ट्रेशन हुआ है या नहीं हुआ है इसकी कोई भी जानकारी नहीं है और अवैध झोला छाप डॉक्टर लोगो का इलाज कर रहे हैं। बड़े – बड़े बोर्ड दिखाकर पिछड़े क्षेत्र में बहुत धन बटोरा जा रहा है। सरकार के तरफ से जाँच के निर्देश तो जारी हो गया है लेकिन कब इसकी जाँच होगी वो भगवान् भरोसे है। बेलघाट क्षेत्र के सामुदायिक श्वास्थ्य केंद्र मुलभुत सुविधाओं से अभी भी वंचित हैं और गैरकानूनी अस्पताल इसका फायदा उठा रहे हैं।

हम आशा करते हैं जिलाधिकारी के निर्देश का पालन जल्द से जल्द होगा और हमारे सामुदायिक श्वास्थ्य केंद्र को सभी आधुनिक सुविधाएँ जल्द से जल्द प्राप्त होंगीं।

Anup Singh (t : @AnupKum35406191)
CNEWS

Previous articleनिजी शौचालय की मरम्मत 5 हजार रुपया खर्च करने का आया शसनादेश
Next articleगोरखपुर के बेलघाट ब्लॉक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुद्ध पानी के व्यवस्था नहीं है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here