Home News Belghat गोरखपुर के बेलघाट ब्लॉक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुद्ध पानी के...

गोरखपुर के बेलघाट ब्लॉक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुद्ध पानी के व्यवस्था नहीं है

146
0
गोरखपुर के बेलघाट ब्लॉक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुद्ध पानी के व्यवस्था नहीं है और कई जगह गंदगी का अम्बार लगा हुआ है। यहाँ के जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी से लापरवाह हैं। गोरखपुर जिले से 50 किलोमीटर दूर बेलघाट में ये स्वास्थ्य केंद्र सैकड़ों गांवों का जीवनदाता माना जाता है।
कुछ समय पहले आरो पानी की मशीन लगाई गई थी, लेकिन मरीजों से मिली जानकारी के अनुसार शुद्ध पानी नहीं मिल रहा है, क्यूंकि आरो  मशीन ख़राब है।
हॉस्पिटल के कर्मचारियों के अनुसार, ठेकेदारी व्यवस्था के अनुसार रखे गए कर्मचारी कुछ जगहों के सफाई करके अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ लेते है।

In the Belghat block of Gorakhpur, there is no provision of clean water in the community health center and there is a lot of dirt and filth around. The responsible authorities here are careless in their duties.

The community health center in Belghat, located 50 kilometers away from Gorakhpur district, is considered the lifeline of hundreds of villages. Some time ago, a machine for purifying water was installed, but according to information received from patients, clean water is not being provided as the machine is not functioning properly.

According to hospital staff, the employees contracted to maintain the facility do the bare minimum required to fulfill their responsibilities by cleaning only a few areas.

Previous articleगोरखपुर जनपद के बेलघाट क्षेत्र में गैरकानूनी प्राइवेट हॉस्पिटल व पैथोलॉजी सेंटर की भरमार
Next articleडिस्पोजेबल प्लेट – मूरली वस्त्रालय बेलघाट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here