गोरखपुर जनपद के बेलघाट ब्लॉक के त्रिलोकपुर में ₹24.36 लाख की लागत से बन रहे शौदाह घर (55×35 मीटर, आराजी संख्या 508, 510) को यूपीडा और राजस्व विभाग ने मानक नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर ध्वस्त कर दिया।
ग्राम प्रधान का कहना है कि निर्माण कार्य शुरू होने से पहले उन्होंने राजस्व विभाग को पत्र के माध्यम से जानकारी दी थी, लेकिन इसके बावजूद कोई पूर्व कार्रवाई नहीं की गई।
प्रशासन की जांच और कार्रवाई जारी
यूपीडा और राजस्व विभाग ने जांच के बाद इसे अतिक्रमण मानते हुए ध्वस्त करने की कार्रवाई की। जिलाधिकारी और उनकी टीम मौके पर निरीक्षण कर रही है और अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
प्रशासन का कहना है कि भविष्य में भी अवैध निर्माण और मानक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Source: Anup Singh
https://www.facebook.com/share/v/15vvzuKQ4N/
#IllegalConstruction #Encroachment #UPIDA #RevenueDepartment #Gorakhpur #Belghat #Trilokpur #Demolition #AdministrativeAction #GovernmentRules #LandEncroachment #StrictAction #VillageDevelopment #LawEnforcement #ConstructionViolation #DistrictAdministration