गोरखपुर के बेलघाट थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध रूप से संचालित भूसा काटने वाली गाड़ी को जब्त किया है। यह गाड़ी बेलघाट थाना अंतर्गत नरगड़ा जग्गा सिंह गांव के पास से पकड़ी गई।
मौके पर हल्का प्रभारी संजीव कुमार अपनी टीम के साथ पहुंचे और गाड़ी को कब्जे में लेकर थाने ले आए। पुलिस को सूचना मिली थी कि यह गाड़ी अवैध रूप से भूसा काटने का कार्य कर रही थी। इस आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गाड़ी का चालान किया और उसे सीज कर दिया।
पुलिस के अनुसार, जब गाड़ी को जब्त किया गया, तब उसका ड्राइवर मौके से फरार हो गया। मामले में विधिक कार्रवाई जारी है।
Source: AMBARA SAMACHAR
#Belghat #GorakhpurNews #IllegalActivity #PoliceAction #CrimeNews #UttarPradesh #IndianLaw #FodderCutting #BelghatPolice #NewsUpdate #UPPolice #BreakingNews #LatestNews #SeizedVehicle