अब भी मिल सकता है शौचालय और आवास योजना का लाभ — वंचित लाभार्थी जल्द करें आवेदन

प्रिय ग्रामवासियों,

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 और प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 1 से 15 अप्रैल तक एक विशेष चयन अभियान चलाया गया था, जिसमें शौचालय और पक्के आवास से वंचित पात्र परिवारों को योजना से जोड़ने का प्रयास किया गया।

हालांकि यह सरकारी अभियान अब समाप्त हो चुका है, लेकिन जो भी पात्र परिवार किसी कारणवश आवेदन नहीं कर पाए या इस अभियान से छूट गए, उनके लिए अब भी मौका है। वे अभी भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

क्या करें पात्र लाभार्थी?

  • जिनके पास शौचालय नहीं है या स्वयं का पक्का आवास नहीं है, वे अभी भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
  • आवेदन में कोई कठिनाई हो तो सीधे समाजसेवक गुलाब सिंह जी से संपर्क करें
  • वह हर योग्य व्यक्ति की मदद करने के लिए तत्पर हैं

गुलाब सिंह जी का ग्रामवासियों के नाम संदेश:

प्रिय ग्रामवासियों को सादर नमस्कार,

हमारे ग्राम सभा में शौचालय एवं प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु पहले सर्वेक्षण अभियान चलाया गया था। यदि कोई पात्र व्यक्ति उस दौरान आवेदन नहीं कर पाया या छूट गया हो, तो निराश होने की आवश्यकता नहीं है।

आप अब भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और मैं हरसंभव प्रयास करूंगा कि आप तक योजना का लाभ पहुंचे।
सरकारी योजनाओं का लाभ लेना हमारा अधिकार है — कृपया इस अवसर का लाभ उठाएं और स्वच्छता व सुरक्षित आवास की दिशा में कदम बढ़ाएं।

📞 संपर्क करें:
गुलाब सिंह (समाजसेवक)
मोबाइल: 9892460260, 9819460260

चलो मिलकर गांव को स्वच्छ और समृद्ध बनाएं!”

Source: Gulab Singh

#SwachhBharatMission #PMAY #ShauchalayYojana #Belghat #GraminVikas #AwasYojana #OnlineApplication #GulabSingh #Samajsevak #GovernmentSchemes #VillageDevelopment #SwachhGaon #RuralWelfare

1 comment

  1. ग्राम सभा के सेक्रेटरी, ग्राम सभा के ग्राम प्रधान, ग्राम सभा के जागरूक नागरिक, ग्राम सभा के पात्र व्यक्ति की मदद करने का प्रयास करें।
    अधिक से अधिक लोगों को लाभ प्राप्त हो, इस तरह का कार्य जोर-शोर से किया जाना चाहिए

    • Phone - 9892460260

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *